Saturday, September 23, 2023
HomeBhojpuri Album Songsखेसारी लाल यादव का नया होली गीत ‘माँझी के मूस’ यूट्यूब पर...

खेसारी लाल यादव का नया होली गीत ‘माँझी के मूस’ यूट्यूब पर ट्रैंड

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया होली गीत इंटरनेट पर तहलका ही मचा रहा है। जी हां, होली के मौके पर रिलीज इस गाने को दर्शकों की ओर से ढेर सारा प्यार मिल रहा है। दरअसल यूट्यूब पर खेसारी लाल का होली सॉन्ग ‘माँझी के मूस’ खूब पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं एक दिन पहले ही रिलीज हुआ भोजपुरी गाना ‘माँझी के मूस’ यूट्यूब पर जमकर  ट्रैंड कर रहा है।

खेसारी लाल यादव के भोजपुरी होली गीत ‘माँझी के मूस’ के वीडियो को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर खेसारी लाल अपनी को-एक्ट्रेस के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं और होली के रंगों के बीच खूब छेड़ रहे हैं।

देखिए खेसारी लाल यादव का होली सॉन्ग ‘माँझी के मूस’

दर्शकों को खेसारी लाल का इस गाने का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की चमचमाती ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही हैं। वो इसमें अपने हुस्न का जादू बिखेरते हुए नजर आ रही हैं और दर्शकों को इस गाने के वीडियो को सुनने और देखने पर मजबूर कर रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -