Saturday, September 23, 2023
HomeGossipSrivalli का भोजपुरी वर्जन वायरल, आपने सुना क्या?

Srivalli का भोजपुरी वर्जन वायरल, आपने सुना क्या?

आजकल बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से जुड़े लोग फ़िल्म डायलॉग के साथ गाने पर रील्स बनाकर शेयर कर रहे हैं, जो खूब वायरल होते है। इस बीच साउथ के कलाकार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मूवी पुष्पा: द राइज का श्रीवल्ली गाना जो की सुपरडुपर हिट सांग हैं भोजपुरी वर्जन में वायरल हो रहा हैं।

जी हां गाने के तमिल और हिंदी वर्जन के बाद अब गाने का भोजपूरी वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल, इस गाने के भोजपुरी वर्जन को छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अवनीश शरण ने शेयर किया है।

Srivalli का भोजपुरी वर्जन

साल 2009 बैच के अधिकारी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गाने को ट्वीट कर लिखा है, ” भोजपुरी में इतना मधुर गीत… वाह!”। उनके इस पोस्ट को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।

श्रीवल्ली गाना तो सभी ने सुना है। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने साउथ की मूवी पुष्पा: द राइज का ये गाना नहीं सुना होगा। सिनेमा की ही तरह श्रीवल्ली गाना भी खूब मशहूर हो गया है। सोशल मीडिया पर गाने ने धूम मचा रखी है। यूजर्स गाने को पसंद करने के साथ-साथ गाने पर रील्स समेत अन्य वीडियो बना रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -