Sunday, September 24, 2023
HomeGossipआप भी देखिये खेसारी लाल और काजल राघवानी का लुंगी डांस

आप भी देखिये खेसारी लाल और काजल राघवानी का लुंगी डांस

Khesari Lal with Kajal Lungi Dance

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सुपरहिट एक्ट्रेस के नाम से चर्चित हॉट अभिनेत्री काजल राघवानी भी करती नज़र आयी लुंगी डांस। जी हाँ, आप सभी जानते ही होंगे की लुंगी डांस के नाम से मशहूर गाना बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ व दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया हैं। लेकिन अब के कारनामा खेसारीलाल और काजल राघवानी भी करते नज़र आये।

खुले मिजाज की अदाकारा काजल का ये नया लुक लोगो को बहुत पसंद आने वाला हैं। यही नहीं इनके फ़िल्मी जोड़ीदार खेसारी लाल यादव भी कुछ ऐसे ही अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। यह फोटो खेसारी लाल व काजल की फिल्म शूटिंग के दौरान ली गई हैं जिसमे इन दोनों के साथ पूरी फिल्म टीम ने लुंगी का लुक अपनाया।

बताते चले खेसारी लाल और काजल राघवानी की फिल्म ‘मुक़दर’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया हैं। साथ ही खेसारी लाल की फिल्म जिला चपांरण भी सिंतबर मे रिलीज होने जा रही हैं। ‘जिला चम्पारण’ में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस मोहिनी घोष और मनी भट्टाचार्य का अभिनय व रोमांस दर्शकों को देखने को मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -