कटरीना कैफ ने कुछ ऐसे दी जन्मदिन की बधाई….. कहा- टाइगर का हैप्पी बर्थडे

0
78
Katrina kaif wished salman birthday on insta
कटरीना कैफ ने कुछ ऐसे दी जन्मदिन की बधाई
Katrina kaif wished salman birthday on insta
कटरीना कैफ ने कुछ ऐसे दी जन्मदिन की बधाई

अभिनेत्री कटरीना कैफ ने बुधवार को टाइगर अभिनेता सलमान खान को उनके 52वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें ‘टाइगर का हैप्पी बर्थ’ कहा। इसके आलावा दोनों फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा हैं’ से पूरे पाँच साल के बाद बड़े पर्दे पर नजर आए है और दर्शक भी सलमान और कटरीना को एक साथ देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे है। दरअसल कटरीना ने इंस्टा अकॉउंट से फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

यह भी पढ़े: सोनम कपूर का बचपन से लेकर जवानी तक का सफर, पापा का महत्वपूर्ण योगदान

सलमान बुधवार को 52 वर्ष के हो गए हैं, उन्होंने मंगलवार देर रात पनवेल फार्म हाउस में अपना जन्मदिन मनाया। इस दिन को खास बनाने के लिए सलमान ने अपने करीबी मित्रों के लिए पनवेल फॉर्म हाउस में पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में कटरीना कैफ, हुमा कुरैशी, सुनील शेट्टी, यूलिया वंतूर जैसी इंडस्ट्री की कई हस्तियाँ मौजूद रही।

यह भी पढ़े: टाइगर के जन्मदिन पर…. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा ने इस तरह दी बधाई

कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। यह तस्वीर कटरीना ने शेयर की है जिसमें सलमान काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। वहीं इस तस्वीर में कटरीना सलमान के ठीक पीछे खड़ी नजर आ रही हैं। कटरीना ने तस्वीर के साथ लिखा, “टाइगर का हैप्पी बर्थडे।”

Tiger ka happy birthday ????

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on


सलमान खान-कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर ज़िंदा हैं 22 दिसंबर को रिलीज हुई। इसके बाद से फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये के पार हो गई है। फिल्म की इस बड़ी सफलता के साथ -साथ सलमान को फैंस समेत सभी फिल्मी सितारें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई देने में लगे हुए थे।