‘दिलबर’ के सेट से लीक हुई कल्लू-निधि झा की तस्वीरें

0
105
Kallu- Nidhi Jha Photo Leak On Dilbar Set

Kallu- Nidhi Jha Photo Leak On Dilbar Set
कुछ दिनों पहले अरविन्द अकेला व निधि झा ने फिल्म दिलबर की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जोरों से चल रही है।अब फिल्म की शूट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं इन तस्वीरों में एक्ट्रेस निधि झा और अरविन्द अकेला नजर आ रहे हैं। दोनों का लुक उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा हैं।

यह भी पढ़े: फाइनल हुई ‘लागल रहा बताशा’ की रिलीज डेट, सामने आया फिल्म का पहला पोस्टर

लीक हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर सनसनी की तरह फैल रही हैं इस तस्वीर को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म ‘दिलब’ में एक बार फिर एक्टर अरविन्द अकेला अपने रोमांटिक अदाज में दिखेंगे, जिसका दर्शकों को भी बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़े: ‘बद्रीनाथ’ का टीजर हुआ रिलीज, दमदार रोल में संजीव मिश्रा

दरअसल यह फोटो अरविन्द अकेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं जिसे जो देखते ही देखते सोशल मिडिया पर वायरल हो गई हैं।जिसमे कल्लू-निधि काफी रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं।

View this post on Instagram

Tum hi ho meri #Dilwar ????????#Diwar @nidhijha05

A post shared by Arvind Akela Kallu (@arvindakelakallu) on


फिल्म दिलबर के निर्माता चांदनी श्रीवास्तव जबकि निर्देशन की कमान थामी है। फिल्म के संगीतकार हैं अविनाश झा घुंघरू हैं।फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू और निधि झा की जोड़ी के साथ-साथ विमल पांडे, अंजली बनर्जी, मनोज टाइगर, संजय पांडे, अनूप अरोरा, कृष्णा कुमार, महेश आचार्य, नीलम पांडे आदि मुख्य भूमिका में हैं।