‘बद्रीनाथ’ का टीजर हुआ रिलीज, दमदार रोल में संजीव मिश्रा

0
85

Badrinath Teaser Release
श्री मारूति इंटरटेंमेंट प्रस्‍तुत पावर स्‍टार संजीव मिश्रा की भोजपुरी फिल्‍म ‘बद्रीनाथ’ का टीजर जारी हो गया हैं। फिल्‍म के टीजर को दर्शकों का भरपूर प्‍यार मिल रहा हैं। टीजर वीडियो देखने से पता लगता है कि यह एक एक फुल इंटरटेंमेंट वाली फिल्म हैं और साथ ही समाज में गंगा जुमनी तहजीब का एक संदेश भी देगा।

यह भी पढ़े: निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी ने मचाई धूम, निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ 100 मिलियन पार

फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इसकी चर्चाएं काफी तेज हो गई है। फिल्‍म की मेकिंग किसी हिंदी फिल्‍मों से कम नहीं लग रही हैं। टीजर मे संजीव मिश्रा अपोजिट दो अभिनेत्रियां गार्गी पंडित और चांदनी सिंह नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़े: VIDEO: निरहुआ के डायलॉग्स सुनकर बेहोश हुई आम्रपाली

इस 1 मिनट 27 सैकंड के टीजर में कई तरह के मोड़ नजर आ रहे हैं जिसमे रोमांस, एक्शन, इमोशन और ड्रामा सारा कुछ देखनो को मिल रहा हैं।टीजर में संजीव मिश्रा को दमदार रोल में दिखाया गया हैं। टीजर देखने के बाद पता चल रहा हैं की इस फ़िल्म की कहानी सभी भोजपुरी फिल्मो से भिन्न है।

फिल्‍म ‘बदरीनाथ’ को सुभ्रांश राय और जुगल किशोर महेश्‍वरी श्री चारभुजा प्रोडक्‍शन के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके डायरेक्‍टर धीरू यादव हैं और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।फिल्‍म की कहानी,स्‍क्रीनप्‍ले और डायलॉग मनोज राय और धीरू यादव ने लिखी है।