खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी पर फिल्माया गया गाना ‘सजके संवर के’ बड़ी तेजी से लोगों की पहली पसंद बन रहा हैं। इतना ही नहीं बल्कि यू ट्यूब पर इसे अब तक 21 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। ‘सजके संवर के’ को वेब म्यूजिक ने 30 सितंबर 2017 को यू-ट्यूब पर रिलीज था, जिसके बाद देखते ही देखते आज इसे 21,587,050 हिटस मिले हैं।
यह भी पढ़े:काजल राघवानी और खेसारी लाल का ‘Dhukur Dhukur’ गाना, इस दिन होगा रिलीज
इस गाने ने महज डेढ़ महीने में 20 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। अगर इसकी रफ्तार ऐसी ही रही तो जल्द की ‘सजके संवर के’ भोजपुरी इंडस्ट्री का नंबर वन गाना बन जायेगा।
यह भी पढ़े:काजल राघवानी के साथ खेसारी लाल यादव जिम में बना रहे हैं इतनी दबंग बॉडी
‘सजके संवर के’ को लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखा है और उसे संगीतबद्ध इंडस्ट्री के लीजेंड्री म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद ने किया है। वहीं, फिल्म ‘मुकद्दर’ के इस गाने को खुद खेसारीलाल यादव ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है।
वसीम खान की फिल्म ‘मुकद्दर’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिलीज के कई दिनों बाद भी बरकरार है। फिल्म में खेसारीलाल और काजल के साथ शमीम खान व शुभी शर्मा पर भी गाना फिल्माया गया। जिसे लाखो लोगो ने पसंद किया हैं।