Saturday, September 23, 2023
HomeGossipफिल्म "मैं सेहरा बांध के आऊंगा" का फर्स्ट लुक जारी

फिल्म “मैं सेहरा बांध के आऊंगा” का फर्स्ट लुक जारी

first-look-of-main-sehra-bandh-ke-aaunga

भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ की अपार सफलता के बाद एक बार फिर सिनेजगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी अपनी आगामी फिल्म ‘मैं सेहरा बांध के आऊँगा’ में नजर आएंगी | फिलहाल इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ हैं | इस फिल्म की शूटिंग गुजरात में शुरू हुई थी |

इंडिया ई.कॉमर्स के बैनर तले बन रही ‘मैं सेहरा बांध के आऊँगा’ सबसे बडे बजट की भोजपुरी फिल्म मानी जा रही है | इस फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा कर रहे है. जो कि इससे पहले खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के साथ ‘मेहंदी लगा के रखना’ का निर्देशन किया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था | अब ये इसी हिट जोड़ी के साथ ‘मैं सेहरा बांध के आऊँगा’ का निर्देशन कर रहे हैं |

फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, आनंद मोहन, रोहीत सिंह मटरू है. निर्माता अनिल काबरा और प्रदीप सिंह, लेखक -निर्देशक -संगीत रजनीश मिश्रा ने दिया है. जानेमाने गीतरकार आजाद सिंह, प्यारे लाल यादव ने फिल्म के लिए गाना लिखा है. डांस मास्टर कानू मुखर्जी, राजीव दिनकर, रामदेवन, छायांकन प्रमोद पांडेय किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -