कितनी पढ़ी -लिखी हैं भोजपुरी एक्ट्रेस

0
79
Eduction Of Bhojpuri Actess

वैसे तो भोजपुरी एक्टेस अपनी फिल्मो और गानो को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में बानी रहती हैं मगर आज उनकी चर्चा का विषय कुछ और है जी हाँ आज हम बात करेंगे भोजपुरी की कुछ मशहूर अभिनेत्री की शिक्षा से जुडी बाते | जिनमे सबसे पहले नाम आता हैं चुलबुली और हॉट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का |

आम्रपाली दुबे

फिल्म “निरहुआ हिन्दुस्तानी” से अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत की थी आम्रपाली ने, और वो बस इसी फिल्म से काफी फेमस हो गईं। इनका जन्म 11 जनवरी 1987 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था, जिसके बाद मुंबई के कॉलेज से आम्रपाली ने अपनी स्नातक शिक्षा पूरी की और फिर उन्हीं दिनो में ऑडिशन शुरू किये फिर थोडे संघर्ष के बाद उन्होंने अपनी सही राह पकड़ ली और उसपर आगे की ओर बढ़ना शुरू किया।

काजल राघवानी

काजल राघवानी ने अपनी शुरुआती पढाई तेघरा से ही पूरी की | उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण की डिग्री हासिल की | 11 साल की उम्र में काजल राघवानी ने एक मराठी फिल्म मे भी काम किया। सही मायनो मे वही से उनका अभिनय की तरफ आकर्षण शुरू हुआ | भोजपुरी की सफल अभिनेत्री काजल राघवानी ने आज अपनी फिल्मो से अपने चाहने वालों की आखों में चमक बिखेर रखी हैं।

रानी चटर्जी

रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री हैं | उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसे वाला’ से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया | बचपन में रानी चटर्जी माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन थी इसी कारण डांस में हमेशा से ही अव्वल रहा करती थी | रानी ने अपनी स्नातक शिक्षा मुम्बई के एक कॉलेज से पूरी की |

मोनालिसा

मोनालिसा का मूल नाम अंतरा बिस्वास है | मोनालिसा का जन्म 21 अक्तूबर 1982 को पटना में हुआ | मोनालिसा ने अपनी स्नातक शिक्षा कोलकाता से पूरी की है | मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी, बंगाली, उड़िया,समेत कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया हैं |