ख़ेसारी लाल यादव की फिल्म “जिला चंपारण” का एक बहुत ही बेहतरीन गाना फिलहाल चर्चाओ में आ गया हैं | उस गाने का नाम हैं “करिया रसगुल्ला” | ये फिल्म “जिला चंपारण” का लेटेस्ट सांग हैं | आपको बता दे की ये गाना सुपरहिट भी हो सकता हैं क्योकि गाना रिलीज होते ही इस गाने को बड़ी सख्या में लोग देख भी रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं |
फिल्म में ख़ेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस मोहिनी घोष और मणि भट्टाचार्या हैं। इस फिल्म से मणि भट्टाचार्या अपना डेब्यू कर रही है। जानकारी के अनुसार भोजपुरी फिल्म ‘जिला चंपारण’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म भी जल्द रिलीज की जाएगी।
इस फ़िल्म की कहानी काफी अलग और काफी आकर्षित करने वाली है जिसमे देश के आज़ाद होने के बाद की कहानी है, जिसे फ़िल्म के माध्यम से खेसारी लाल अपने दर्शको के बीच लेकर आ रहे है। फिल्म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं।