Friday, May 10, 2024
HomeGossipनिरहुआ से जुड़े कुछ मजेदार किस्सों में भैंस की सवारी से लेकर...

निरहुआ से जुड़े कुछ मजेदार किस्सों में भैंस की सवारी से लेकर बनारस के घाटों तक का रिश्ता

dinesh-lal-yadav-nirahua-shared-his-experience
निरहुआ से जुड़े कुछ मजेदार किस्सों में भैंस की सवारी से लेकर बनारस के घाटों तक का रिश्ता

हम आपके लिए कई स्टार्स के चटपटे, फ़िल्मी, मजेदार व अतरंगी किस्से लाते रहते हैं मगर इस बार हम निरहुआ से जुड़े कुछ मजेदार किस्सों में उनके जीवन से जुडी कहानी में भैंस की सवारी से लेकर बनारस के घाटों तक का रिश्ता बताएँगे। चलिए इस विषय पर चर्चा शुरू करते हैं। निरहुआ ने अपनी बातचीत के दौरान अपने गांव से जुड़े किस्सों को बयां किया।

अभी पढ़े:निरहुआ को देखने मुंबई में लगा इतना जमावड़ा, ऐसे भर गया दर्शको से पूरा स्थान

दिनेश लाल यादव का सम्पूर्ण बचपन अपने गांव में बिता हैं , कलकत्ता से पढाई पूरी करने के बाद का उनका ज्यादातर समय गांव में ही गुजरा। गांव की बातो में उन्होंने बताया की वो कभी कभी भैंस के ऊपर से गिर जाया करते थे यानी दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ भैंस की सवारी भी कर चुके हैं।

अभी पढ़े:फिटनेस के मामले में निरहुआ भी किसी से कम नहीं

निरहुआ जब बचपन में भेंस चराने जाते थे तो वो भैंस की पीठ पर बैठकर जाया करते थे लेकिन जब तक भैंस धीरे धीरे चलती थी तब तो वो सही से सवारी कर पाते थे मगर जब भैंस अचानक से भागने लगती तो निरहुआ झटके से नीचे गिर जाते थे।

Happy Birthday Guru Prasad????????Love you. God bless you ????

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on


अपने मजेदार किस्सों में एक किस्सा बनारस के घाटों का रिश्ता, जो की बेहद यादगार हैं। निरहुआ ने अपनी गायकी का प्रारम्भ बनारस से ही किया हैं। यहा तक की एल्बम का निर्माण भी वहीं किया गया। उनके बाद बनारस के घाटों से, मंदिर से, सीढ़ियों से, वहां के लोगो से हमेशा सबंध बना रहा।

Good morning.Milte hain aaj aap Se #dhaka #Barganiya????????????????

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on


अब जब कभी फिल्म के प्रमोशन के लिए निरहुआ बनारस जाते हैं तो सबसे पहले माँ गंगा के दर्शन करते हैं। साथ ही काशी विश्वनाथ के दर्शन हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -