Advertisement

शिल्पी राज और नीलकमल का लगन स्पेशल सांग हुआ वायरल, देखे वीडियो

Date:

भोजपुरी सिनेमा में बवाल सिंगर के नाम से मशहूर नीलकमल सिंह और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज के गाने युवाओं के बीच तेजी से पॉप्यूलर हो रहे हैं। इस जोड़ी ने अपने शानदार गायिकी से भोजपुरी इंडस्ट्री में एक के बाद एक धमाका किया है। अब नीलकमल और शिल्पी का लगन स्पेशल सांग ‘धड़कन चले जरनेटर नियन’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया है।

यह गाना यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने में नीलकमल के साथ भोजपुरी की सुपरहॉट, बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री श्वेता महारा की केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं। श्वेता महारा का रोमांस देख दर्शक दीवाने हुए जा रहे हैं। श्वेता महारा के नीलकमल के साथ ठुमके और रोमांस लोगों को घायल कर रहे है।

सिंगर नीलकमल सिंह और शिल्पी राज के गाए इस गाने ‘धड़कन चले जरनेटर नियन’ के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। वहीं संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इस गाने के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार है।

बता दे नीलकमल सिंह और शिल्पी राज की जोड़ी ने इससे पहले एक से बढ़ कर एक हिट गाने दिए हैं औऱ इऩकी लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शिव शक्ति कलर्स टीवी शो (तप त्याग तांडव)

इस लेख में, हम आपको कलर्स टीवी पर आने...

एलिना डेविया: सोशल मीडिया पर तूफ़ान मचाने वाली खूबसूरत वॉलीबॉल खिलाड़ी

एलिना डेविया एक वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने वॉलीबॉल खेलते हुए एक वीडियो के वायरल होने के बाद लोकप्रियता प्राप्त की। देखें फोटोज़।

आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ का प्रीमियर आज

भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म 'लव विवाह....