बॉलीवुड रैपर बादशाह के धमाकेदार गाने ‘पानी पानी’ के भोजपुरी वर्जन में धूम मचाने के बाद स्टनिंग एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर से एक बड़ा धमाका करने वाली है। अब वह सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान फेम कोरियोग्राफर आदिल शेख के साथ नजर आने वाली हैं। यह उनका बॉलीवुड प्रोजेक्ट होगा। इसकी जानकारी खुद अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी।
अक्षरा ने यह जानकारी देते हुए लिखा कि कुछ बहुत ही ज्यादा एक्साइटिंग आ रहा है, जिसे डायरेक्ट आदिल शेख ने किया है और कम्पोज शमीर टंडन ने किया है। इस प्रोजेक्ट के लिए और इस ड्रीम टीम के साथ काम करने सम्मान की बात है।

अक्षरा ने कहा की खुद को खुशनसीब समझती हूँ। इस पोस्ट में आदिल शेख के साथ अक्षरा सिंह एक चमचमती रेड ड्रेस में कहर ढा रही हैं। पोस्ट में दोनों थम्स अप करते नजर आये हैं।
शमीर टंडन ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दी थी। अब अक्षरा ने इसकी पुष्टि कर दी, जिससे ये साबित होता है कि अक्षरा कुछ बड़ा लेकर आने वाली है, जिसका धमाका देखने लायक होगा।