Advertisement

पवन सिंह का इमोशनल धमाका, ‘Yaad Aati Nahin’ पंहुचा 5 मिलियन पार

Date:

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के म्यूजिक एलबम रिलीज के साथ ही वायरल हो जाते हैं। अब इस बार पवन सिंह का की जोड़ी कम्पोजर व प्रोड्यूसर सलीम सुलेमान के साथ धूम मचा रही है। इस जोड़ी का नया गाना ‘याद आती नहीं’ रिलीज हो गया है। यह हिंदी गाना सलीम सुलेमान के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। रिलीज के बाद ‘याद आती नहीं’ गाना अब तक 5 मिलियन व्यूज पार कर चूका है। 

पवन सिंह के लिए यह एक नया रिकॉर्ड है, जिसकी बराबरी भोजपुरी जगत से अभी तक किसी ने नहीं की है। इससे पहले पवन सिंह और सलीम सुलेमान ‘बबुनी तेरे रंग’ गाने में भी साथ आये थे, जो खूब वायरल हुआ था। वहीं अब एक बार फिर से दोनों की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार है। इस जोड़ी के गाने ‘याद आती नही’ को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

पवन सिंह का नया गाना ‘याद आती नहीं’

इस इमोशनल म्यूजिक वीडियो को सलीम सुलेमान ने तैयार किया है। गाने के लिरिक्स श्रद्धा पंडित ने लिखे हैं। इनका वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है और ये लोगों को खूब पसंद आ रहा है। गाने के वीडियो में पवन सिंह एक्टर पंजाबी एक्ट्रेस प्रियंका खेरा के प्यार में नजर आ रहे हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शिव शक्ति कलर्स टीवी शो (तप त्याग तांडव)

इस लेख में, हम आपको कलर्स टीवी पर आने...

एलिना डेविया: सोशल मीडिया पर तूफ़ान मचाने वाली खूबसूरत वॉलीबॉल खिलाड़ी

एलिना डेविया एक वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने वॉलीबॉल खेलते हुए एक वीडियो के वायरल होने के बाद लोकप्रियता प्राप्त की। देखें फोटोज़।

आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ का प्रीमियर आज

भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म 'लव विवाह....