Wednesday, May 1, 2024
HomeGossipभगवान और भक्त की कहानी, टीज़र आउट...... गंगाजल का काम करेगी ‘डमरू’

भगवान और भक्त की कहानी, टीज़र आउट…… गंगाजल का काम करेगी ‘डमरू’

Damroo hd teaser out now
गंगाजल का काम करेगी ‘डमरू’

बाबा मोशन पिक्‍चर्स की भोजपुरी फिल्‍म ‘डमरू’ द्वारा भगवान और भक्त की कहानी लेकर आ रहा है। सिनेमा से दूर हुए भोजपुरी दर्शकों की अश्लील धारणा को पवित्र करने के लिए ‘डमरू’ गंगाजल का काम करेगी। कुछ समय पहले ही जारी फिल्‍म के टीज़र को देख कर तो ऐसा ही लगता है। यूं तो भगवान और उनकी भक्ति की परंपरा सदियों से चली आ रही है। मगर वर्तमान परिवेश के अनुसार, भक्ति और श्रद्धा की ऐसी ही कहानी भोजपुरिया पर्दे पर बहुचर्चित फिल्‍म ‘डमरू’ में देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े: खेसारीलाल की बेटी का मासूमियत भरा अभिनय…… इस फिल्म से कर रही हैं डेब्यू

फिल्‍म के टीज़र की भव्‍यता लोगों को आकर्षित करने में कामयाब होगी, जिसमें सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव त्रिशुल के साथ माथे पर चंदन लगाये नजर आ रहे हैं, वहीं अक्‍सर भोजपुरी फिल्‍मों में क्रूर विलेन के रूप में नजर आने वाले अवधेश मिश्रा भगवान के आधुनिक रूप में दिखे हैं। फिल्‍म के पोस्‍टर को बाबा भोलेनाथ के आवरण में बनाया गया है, जो अपने आप में अलग है।

यह भी पढ़े: तो इनके इशारों पर नाचते हैं पवन सिंह…….. मानते हैं अपनी खास पसंद

भोजपुरिया संस्‍कार और संस्‍कृति पर बनी यह फिल्‍म पूरी तरह से मनोरंजन और हास्य विनोद से भरा है। इसमें ईश्‍वर के अस्तित्‍व को वर्तमान की जीवनशैली से कनेक्‍ट कर दिखाया गया है, जिसमें अवधेश मिश्रा भागवान की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ‘डमरू’ भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री की गजब की तब्‍दीली लायेगी और अश्‍लीलता के टैग को अनटैग करने में एक कारगर कदम का काम करेगी।

‘डमरू’ के बारे में बात करते हुए निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने कहा कि जब कोई उम्‍मीद और विश्‍वास के साथ अपनी भाषा, संस्‍कृति और संस्‍कार को लेकर कोई फिल्‍म बनाता है, तब समाज की भी जिम्‍मेवारी बनती है कि ऐसी फिल्‍मों को वे देखें और सराहें। साथ ही फिल्‍म पर पब्लिक डोमेन में बात करें। तभी फिल्‍मकारों को हौसला मिलेगा और वे अच्‍छी फिल्‍मों को बनाने का हिम्‍मत दिखायेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -