दोस्तों हम अपने पसंदीदा स्टार की फिल्मों व गानों के बारे में तो हमेशा ही देखते व पढ़ते हैं मगर आज हम ऐसी अभिनेत्री के रहने, खाने, सोने व ऐसी ही कई रोजाना होने वाली क्रियाओं के बारे में जानेंगे जो अपने डांस व एक्टिंग के लिए हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं। जी हां, आपने सही पहचाना हम बात कर रहे हैं आपकी चहीती अदाकारा आम्रपाली दुबे की।
यह भी पढ़े:आज शाम 6:00 बजे पवन सिंह के हैरतअंगेज एक्शन से सजी फिल्म ’चैलेंज’ Team Films Bhojpuri पर होगी रिलीज
आम्रपाली दुबे ने अपनी बातचीत के दौरान अपने जीवन में प्रति दिन घटने वाली सामान्य क्रियाओ के बारे में बताते हुए कहा की वह सुबह उठकर ग्रीन टी या नींबू पानी का सेवन करती हैं। उसके बाद नहाने, धोने व दांतो की सफाई जैसे आदि कार्यो से फ्री होती हैं। इन सब के उपरान्त तैयार होने के लिए उन्हें मेकअप और बाल बनाने में केवल आधा घंटा लगता हैं, जो की बहुत जल्द समय हैं।
दिन भर फिल्म के सेट पर शूटिंग समाप्त होने के बाद आम्रपाली उनसे जुड़े सभी कार्यो की पूर्ति करती हैं। साथ ही अपने फ्री समय में आम्रपाली अपने माता पिता से फोन पर बात किया करती हैं क्योकि फिल्मो की शूटिंग के चलते उन्हें ज्यादातर घर से दूर रहना पड़ता हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्रेनर के बारे में बताया की वो बेहद खड़ूस हैं क्योकि पैकअप होने के बाद खड़ूस ट्रेनर आम्रपाली से दो घंटे व्यायाम कराते हैं। हंसी मजाक में उन्होंने ट्रेनर द्वारा उनको मारने की बाद भी कह डाली। ट्रेनिंग के एक घंटे बाद थकी हारी आम्रपाली खाना खाकर सो जाती हैं। यही हैं आम्रपाली के जीवन में रोजाना होने वाली सामान्य क्रियाएं।