खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘नागदेव’ का सॉन्ग चुम्मा दे दा एंटरटेनमेंट म्यूजिक भोजपुरी की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। इस गाने में आवाज खेसारी लाल यादव ने दी हैं। फिल्म के इस गाने में संगीत निर्देशन मधुकर आंनद का हैं। फिल्म के निर्माता नीलभ तिवारी रमेश सिंह व रामकरण गौड़ और निर्देशक देव पांडेय हैं।
प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ चोर सिपाही का खेल खेलने की कोशिश कर रहा हैं और प्रेमिका अपनी प्रेमी की हरकतों से बड़ी परेशान हो रहा हैं। वही प्रेमी अपनी प्रेमिका से चुम्मा लेने की फिराक में हैं लेकिन प्रेमिका उसे इग्नोर कर रही हैं।
Chumma De Da Song Lyrics
ए रानी का के दाही
खेलेलू चोर सिपाही
बानी परेशान अब रहे दा की
चुम्मा दे दा ना ऐसे खेदा हा
काहे इतना करेजा कुहाकावे लू
हउ हमरे तो छोना का देखावेलू
तू ही परकावाले बाडू मंन बहकावाले बाडू
नखरा के छेनि से ना छेदा
की चुम्मा दे दा ना ऐसे खेदा
की पप्पी दे दा ना ऐसे खेदा
चुम्मा दहले से गाल ना खियाई गोरी
जेटने करबू तू प्यार बढ़ी आई गोरी
बगल में आजा रानी कबे से तरसातानी
नैना के बान से ना बेधा
की चुम्मा दे दा ना ऐसे खेदा
ता पप्पी दे दा ना ऐसे खेदा
अन्य भोजपुरी गाने भी देखे :