भोजपुरी की हॉट गर्ल पूनम दुबे व्यस्तम अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं । सोशल मीडिया पर उनके लाइव वीडियो खूब चर्चा में रहते हैं। बीते दिन पूनम दुबे ने अपना जन्मदिन धूम धाम से मनाया हैं। सोशल मीडिया उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया और अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई देने पर सबका आभार माना हैं।
इसे भी पढ़े: यूट्यूब पर ट्रेंड कर रही हैं निरहुआ की ये एक्शन फिल्म……. जबकि सिनेमाघरों में सुपरहिट
बीते दिन 8 फरवरी 2018 को पूनम दुबे का जन्मदिन था। हजारो की तादात में उनके अलग अलग फोटो पर उनके प्रशंसकों और दोस्तों ने उन्हें बधाई दी है। इस मौके पर मधु शर्मा,आइटम क्वीन सीमा सिंह, शुभी शर्मा जैसे सितारों ने बधाइयाँ दी। इन सभी स्टार्स ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट्स के जरिए पूनम दुबे को जन्मदिन की बधाई देते हुए फोटो साझा की हैं।
इसे भी पढ़े: Chocolate Day Special: वेलेंटाइन वीक में क्या खास करेगी भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ?
पूनम दुबे ने भी पैडमैन चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुये उसे पूरा किया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैनिटरी नैपकिन के साथ फोटो शेयर की हैं और साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन का सपोर्ट किया हैं। भोजपुरी के कई एक्टर्स ने भी सेनेटरी नैपकिन के साथ फोटो क्लिक करवाके उसे सोशल साइट पर अपलोड करी हैं।
मधु शर्मा ने पूनम दुबे को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने सोशल मिडिया अकॉउंट पर उनकी फोटो शेयर की हैं और मधु शर्मा ने लिखा हैं “ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये..!!”
सिनेमाप्रेमियों के बीच आइटम क्वीन के नाम से फेमस हुई सीमा सिंह ने भी पूनम दुबे को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं भेजीं हैं। और अपनी सोशल साइड्स पर पूनम दुबे के साथ की एक तस्वीर साझा की हैं और लिखा हैं “हर कोई साथ नहीं होता, जगह तो दिल में बनाई जाती हैं… पास होकर दोस्ती इतना अटूट नहीं होता, जितना दूर रहकर निभाई जाती हैं….”
इसी के साथ भोजपुरी अदाकारा शुभी शर्मा ने भी सोशल मिडिया के जरिय पूनम दुबे को जन्म दिन की बधाई देते हुए शर्मा एक फोटो साझा किया। इस तस्वीर में शुभी शर्मा और पूनम दुबे एक साथ नजर आ रहे हैं।
इस मौके पर भोजपुरी के सुपरस्टार यश कुमार भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी पूनम दुबे को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने फेसबुक अकाउंट एक फोटो अपलोड की हैं जिसमे दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं और कैप्शन दिया हैं “बेहतरीन अदाकारा और मेरी प्यारी दोस्त पूनम दुबे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। तुम जियो हज़ारों साल।”
इंतकाम, बहुरानी और गरदा जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं भोजपुरी की हॉट अभिनेत्री पूनम दुबे अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं। इसके चलते पूनम को भोजपुरी फिल्मों के जीरो फिगर एक्ट्रेस भी कहा जाता है। उल्लेखनीय है की आज पूनम दुबे की गिनती व्यस्तम भोजपुरी अभिनेत्रियों में होती है।