भोजपुरी फिल्‍म ‘डमरू’ की शूटिंग समाप्त, 2018 में होगी रिलीज

0
87
Bhojpuri upcoming movie damroo with khesari lal yadav
भोजपुरी फिल्‍म ‘डमरू’ की शूटिंग समाप्त, 2018 में होगी रिलीज
Bhojpuri upcoming movie damroo with khesari lal yadav
भोजपुरी फिल्‍म ‘डमरू’ की शूटिंग समाप्त, 2018 में होगी रिलीज

बाबा मोशन पिक्‍चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी रही भोजपुरी फिल्‍म ‘डमरू’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्‍म मिथिला के अनन्‍य शिव भक्‍त विद्वान विद्यापति और उनके द्वारा शिव को धरती पर ले आने की कहानी से प्रेरित है, जिसे इस फिल्‍म में आधुनिक तरीके से फिल्‍माया गया है। फिल्‍म की ज्‍यादातर शूटिंग बनारस में हुई है। फिल्‍म के कुछ हिस्‍से मुंबई में भी शूट किये गए हैं।

इस भी पढ़े:काजल-खेसारी का ये गाना तेजी से बन रहा हैं लोगों की पहली पसंद

फिल्‍म के प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा हैं, जिन्‍होंने बताया कि अब फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम जल्‍द ही शुरू हो जायेगा। फिल्‍म को अगले साल यानी 2018 के पहले महीने में रिलीज करने का सोचा है। वही रजनी‍श मिश्रा ने फिल्‍म की शूटिंग पूरी होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि फिल्‍म ‘डमरू’ के लिए हम सब ने खूब मेहनत की है।

इस भी पढ़े:खेसारी लाल यादव का नया गाना, ‘डमरू’ के सेट से खेसारी ने शेयर की फोटो

फिल्‍म ‘डमरू’ की शूट पूरी होने पर अभिनेता खेसारीलाल यादव ने कहा कि मुझे इस फिल्‍म में काम करके बहुत मजा आया। उम्‍मीद है दर्शक भी फिल्‍म ‘डमरू’ को पसंद करेंगे। इस फिल्‍म से लीड एक्‍ट्रेस डेब्‍यू कर रही याशिका कपूर ने बताया कि उन्‍हें इस फिल्‍म से काफी कुछ सीखने को मिला, जिसका उन्‍हें आने वाले दिनों में लाभ मिलेगा।

Shooting Damru #instagram #bollywood #bhojpuri #cinema #babamotionpictures #khesharilalyadav #YashikaKapoor

A post shared by Damru (@damruthemovie) on


‘डमरू’ एक अलग ही अवतार में नजर आने वाले अवधेश मिश्रा ने कहा कि ऐसी फिल्‍में बार – बार नहीं बनती। बता दें कि फिल्‍म में देव सिंह, किरण यादव, डॉ अर्चना सिंह, रोहित सिंह मटरू, तेज यादव, सुबोध सेठ और पदम सिंह भी नजर आने वाले हैं। फिल्‍म के प्रचारक रंजन सिन्‍हा हैं।