भोजपुरी फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ का ट्रेलर एक्शन, रोमांस से भरपुर

0
153

श्री चित्रगुप्त फिल्म्स के बैनर तले तैयार भोजपुरी फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ का ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी ब्वॉय आनंद ओझा और हॉट केक के नाम से मशहूर अंजना सिंह का शानदार जलवा दिखाई दे रहे हैं। जबकि यह फिल्म एकदम एक्शन, रोमांस से भरपुर होगी। बताया जा रहा हैं की फिल्म के सारे गाने बेहतरीन हैं।

ट्रेलर को देखकर आप इस फिल्म में अंजना सिंह की हॉट अदाओं और आनंद ओझा के दबंग अभिनय का अंदाजा लगा सकते हैं।

फिल्म में अंजना सिंह, आनंद ओझा, अवधेश मिश्रा के अलावा विष्णु शंकर बेलू, आनंद मोहन पांडेय, सीमा सिंह, विनोद मिश्रा, अनूप अरोरा, प्रिया पांडे, सुनीता शर्मा, त्रिपुरारी यादव और शाइना ने मुख्य भूमिका निभाई है।

फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ के निर्माता नीतेश कुमार सिन्हा हैं वहीं फिल्म के निर्दशक विष्णु शंकर बेलू है। इस फिल्म के सारे गाने बिरेंद्र पांडे ने लिखे हैं जबकि संगीत मधुकर आनंद ने दिया है। फिल्म में एक्शन चंद्रपंत और बाजीराव का है जबकि इसके गानों की कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी और संतोष सर्वदर्षी ने किया है।