भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड 2018 का नया पोस्टर हुआ जारी

0
62
Bhojpuri Film Award 2018 new poster released

Bhojpuri Film Award 2018 new poster released
भोजपुरी फिल्मो का एकमात्र इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड 2018 की ऑफिसियली घोषणा पहले कर दी गई हैं। 21 जुलाई को यह अवॉर्ड फक्शन मलेशिया में किया जा रहा हैं। जिसका एक नया पोस्टर जारी कर दिया गया हैं। यह पोस्टर अभिनेत्री मधु शर्मा ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट (इंस्टाग्राम) पर पोस्ट किया हैं।

इसे भी पढ़े: बैरी कंगना-2 में दिखेगा उमेश सिंह का रौद्र अवतार

इस अवॉर्ड समारोह में भोजपुरी मेगास्टार मनोज तिवारी, सुनील शेट्टी, रविकिशन, दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, रानी चटर्जी, आम्रपाली, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी, स्वीटी छाबरा, गुंजन पंत, गुंजन कपूर, विनय आनंद, कृष्णा अभिषेक, अरविन्द अकेला कल्लू, रितेश पांडे, मधु शर्मा, मोनालिशा, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, संजय भूषण पटियाला ,सीमा सिंह, अवधेश मिश्रा, पायल रोहतगी, शिविका दिवान, श्यामली, शुभी शर्मा, गार्गी पंडित, राकेश मिश्रा, निशा दुबे और राजीव मिश्रा सहित अन्य लोग मुख्य रुप से शिरकत करेंगे।

इसे भी पढ़े: Youtube पर रितेश पांडे ने स्थापित किया नया कीर्तिमान

इस अवसर पर भोजपुरी सिनेमा में योगदान देने वाले कुछ विशिष्ठ अतिथियों का सम्मान भी किया जाएगा। इस समारोह में मलेशिया सरकार की और से भारत के कुछ अतिविशिष्ठ गेस्ट भी शामिल होंग।साथ ही सवेश्रेष्ठ फिल्मों और कलाकारों तथा टेक्निशियनों का सम्मान भी किया जाएगा। इसमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म सहित कई कटैगरी अवार्ड दिए जायेंगे।

आईबीफा पहली बार मॉरिशस में किया गया था उसके बाद इसका आयोजन दुबई और लंदन में भी हो चुका है। जिस तरह से हर साल भोजपुरी फिल्मों की पहुँच देश से बाहर होती जा रही है, ऐसे में ऐतराज नहीं किया जा सकता है कि आगे चलकर बॉलीवुड की तरह यह फिल्म उद्योग भी विदेशी जमीन पर कमाई के नए अवसर तलाश लेगा।