भोजपुरी की खूबसूरत और सेक्सी अदाकारा मधु शर्मा को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. मधु की खुद में ही एक खास पहचान है। वही फिल्म इडंस्ट्री में स्ट्रॉन्ग करैक्टर और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं और अपनी खूबसूरत अदाओं और मुस्कान से सोशल मीडिया पर राज करने वाली मधु अपने नये लुक को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इनके लुक को देखकर आपकी नजर हटाना मुश्किल हो जाएगी।
अभी पढ़े: पवन -अक्षरा का ‘बबुआन की जान’ ट्रेंड पर…. भारत में हासिल किया 7वां नंबर
मधु शर्मा भोजपुरी की सबसे हॉट अभिनेत्रियों में शुमार हैं और खूबसूरती के मामले में आज इस हीरोइन को कोई पीछे नहीं छोड़ सकता हैं जिस भी फिल्म में मधु काम करती हैं उसमे बेहद सुंदर दिखती हैं। दर्शको द्वारा इनकी खूबसूरती का बखान किया जाता हैं। मधु न सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा हैं बल्कि असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत और हॉट भी हैं।
अभी पढ़े: प्रिया प्रकाश वारियर की दीवानी ये भोजपुरी अदाकारा…. दिया बड़ा बयान
मधु शर्मा अपने नये लुक को लेकर अक्सर सोशल मिडिया पर दस्तक रहती हैं हाल ही में मधु शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक फोटो अपलोड की हैं जिसमे उनका एक और नया लुक फैंस को देखने को मिला रहा हैं और इस बार उनका लुक और भी खास हैं।
इस तस्वीर वो एक नयी पोशाक में नजर आ रही हैं व बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। मधु अपने नये नये लुक के लिए तो फेमस हैं लेकिन उनका फैशन सेंस देखने पर यही लगता है कि फैशन के मामले में यह भी किसी से कम नहीं हैं।
भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा मधु शर्मा एक्टिंग में अपनी मिसाल कायम कर चुकी हैं। आज मधु शर्मा भोजपुरी सिनेजगत की लोकप्रिय अभिनेत्री जरिये सभी दर्शको के दिलों में अपना घर बना चुकी है। ब्लैक बेल्ट की माहिर मधु किक बाॅक्सिंग की भी जानकारी रखती हैं। जिसका भरपूर फायदा इन्हें एक्शन सीन में मिलता है।