बेटे अरहान का जन्मदिन मनाते दिखे अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा

0
64
Arbaaz and malaika with arhaan birthday
बेटे अरहान का जन्मदिन मनाते दिखे अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा
Arbaaz and malaika with arhaan birthday
बेटे अरहान का जन्मदिन मनाते दिखे अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान ने अपने 15 साल के बेटे अरहान का जन्मदिन इस तरह मनाया। जी हां, मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वह अपने बेटे अरहान और अरबाज खान के साथ खड़ी हैं।

अभी पढ़े:सलमान और नवाजुद्दीन की फिल्म के बीच बड़ी टक्कर, पर बॉक्स ऑफिस पर क्लैश की संभावना नहीं

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अलग होने पर भी खास मौकों पर साथ-साथ नजर आते रहते हैं। जिस तरह अरबाज-मलाइका के बेटे अरहान खान के 15वें जन्मदिन पर साथ नजर आए। कानूनी तौर पर ये दोनों कपल अभी पिछले साल ही अलग हुए हैं।

अभी पढ़े:‘टाइगर ज़िंदा है’ का ट्रेलर रिलीज, सलमान और कटरीना की केमिस्ट्री व एक्शन का तड़का एक साथ

मलाइका और अरबाज़ के बीच तलाक होने के बाबजूद इनदोनो ने अपने बेटे के लिए और उसकी ख़ुशी के लिए साथ मिलकर उसका जन्मदिन मनाया। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान दोनों अक्सर ही अपने बेटे और परिवार के साथ नजर आते हैं।

My baby is a big boy now.happy bday my jaan.love u to the moon n back my arhaan #15today????????????????????????????????

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on


इससे पहले भी अरहान के जन्मदिन पर कई बार पूरा परिवार साथ में नजर आ चूका हैं। चाहे परिवार के साथ घूमने जाना हो या फिर किसी फंक्शन में शामिल होना हो, मलाइका हमेशा परिवार के साथ नजर आती हैं।