
भोजपुरी फिल्मो के सबसे पसंदीदा जोड़ी दिनेश लाल यादव व आम्रपाली दुबे अपनी फिल्मो के चलते काफी सुर्ख़ियो में रहते हैं। फिल्मो में इनके अभिनय की जीतनी तारीफ की जाए उतनी कम हैं और इनसे जुडी हर खबर फैंस को मिलती रहती हैं। कई सुपरहिट फिल्मे करने के बाद निरहुआ-आम्रपाली एक बार फिर से एक साथ दिखाई देंगे। दोनों ने अपने एक और नये प्रोजेक्ट का खुलासा कर किया हैं।
यह भी पढ़े: पवन सिंह का सबसे छोटा और प्यारा फैन……. कोलकाता के शो में हुई मुलाकात
हाल में दिनेश लाल यादव ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की हैं, जिसमे उनके साथ अभिनेत्री आम्रपाली दुबे हैं भी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं। दरअसल दिनेश लाल यादव व आम्रपाली दुबे अपने नये प्रोजेक्ट “लल्लू की लैला” में एक साथ नजर आएंगे।
यह भी पढ़े: भगवान और भक्त की कहानी, टीज़र आउट…… गंगाजल का काम करेगी ‘डमरू’
नये प्रोजेक्ट के मिलने पर दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। यह दोनों किसी गाड़ी में बैठे हुए जहाँ आम्रपाली ने निरहुआ के कंधे पर अपनी ढोड़ी रखी हुई हैं। वही दिनेश लाल यादव नीले रंग की टी- शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे जब भी साथ आते हैं जबरदस्त धमाल कर देते हैं। यूट्यूब पर भी दोनों का जलबा हमेशा बरकार रहता हैं। बेटा, राम लखन,जैसी भोजपुरी फिल्मो में भी निरहुआ व आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी को खूब पसंद किया हैं।