आम्रपाली दुबे ने की हेलीकॉप्टर से खतरनाक एंट्री

0
72
Amrapali New Movie Stunt

Amrapali New Movie Stunt

आम्रपाली दुबे ने की हेलीकॉप्टर से खतरनाक एंट्री। जी हाँ, भोजपुरी फिल्मो की हॉट अदाकारा आम्रपाली दुबे ने अपनी आने वाली फिल्म निरहुआ चलल लंदन में हेलीकॉप्टर द्वारा एक जबरदस्त सीन फिल्माया हैं। फोटो में आप सभी देख सकते हैं की किस तरह आम्रपाली हेलीकॉप्टर में जाकर कुछ अलग करने वाली हैं। भोजपुरी फिल्मो में ऐसे सीन बहुत कम देखे जाते हैं और दर्शको के लिए ये सीन फिल्म में काफी मजेदार होगा।

इससे पहले एक खबर में हमने बताया था कि सुनील थापा दिनेश लाल यादव की आगामी फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ में खलनायक की भूमिका में हैं जिनका सामना फिल्म में निरहुआ से होगा। पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही निरहुआ चलल लंदन के निर्माता सोनू खत्री, सुरज खड़का और मंदार कुमल है जबकि फिल्म का निर्देशन चंद्रा पंत द्वारा किया जा रहा हैं।

फ़िल्म में सबसे हिट जोड़ी के नाम से प्रसिद्ध निरहुआ और आम्रपाली एक बार फिर दिखाई देंगे। भोजपुरी जगत के जाने माने लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने फ़िल्म की कहानी लिखी है। ‘निरहुआ चलल लंदन’ ना सिर्फ एक बड़े बजट की फ़िल्म है बल्कि कई देशों के खूबसूरत लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग भी की जा रही हैं। साथ ही आम्रपाली दुबे के इस खतरनाक हेलीकॉप्टर दृश्य के अलावा ऐसे कई धमाकेदार दृश्य फिल्म में दिखाए जायेंगे।