Monday, September 25, 2023
HomeGossip2018 में आने वाली धमाकेदार भोजपुरी फिल्मे, लिस्ट जारी

2018 में आने वाली धमाकेदार भोजपुरी फिल्मे, लिस्ट जारी

Bhojpuri Stars
धमाकेदार भोजपुरी फिल्मे

भोजपुरी इंडस्टी के जाने माने फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला की माने तो इस बार 2018 में फिल्म जगत की ऐसी धमाकेदार फिल्मों का पदार्पण सिल्वर पर्दे पर होने जा रहा हैं, जिसे देख दर्शको में भोजपुरी के प्रति अश्लील भावों की समाप्ति तय मानी जा रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि इन फिल्मो में दबंग हीरो खेसारी लाल यादव से लेकर इंडस्टी की कई बड़े कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े: दहेज़ प्रथा पर ‘कल्लू’ का करारा जवाब.… बताया, भीख मांगने का एक सामाजिक तरीका

चलिए आपको उन फिल्मों के नामों से अवगत कराते हैं। 2018 में आने वाली धमाकेदार भोजपुरी फिल्मों के नाम निचे दिए गए है।

दबंग सरकार
राजा जानी
या अली बजरंगबली
बद्रीनाथ
खुद्दार
नाचे नागिन गली गली
घात
हल्फा मचा के गईल
तेरे नाम 2
वांटेड
बैरी कंगना 2
ये इश्क़ बड़ा बेदर्दी
चोर मचाये शोर
चीरहरण
सरकाइलो खटीया जाडा लागे
रेम्बो राजा
मोहब्बत के सौगात
सुपर स्टार राधे रंगीला
पटना वाली दुल्हनिया ले जाएंगे
कर्म युग
दूलहीन गंगा पार के
दील दिवाना बीन सजना के माने ना
करब बियाह कचहरी मे
दिल दिया है जान भी देंगे
विज्यनी
हर हर महादेव
नागलोक
नागराज
नागदेव
मेरी जान तिरंगा है
माई रे माई हमरा उहे लईकी चाही
प्रेमक बसात रेल एक्सप्रेस
लव एक्सप्रेस
बिहार एक्सप्रेस
रानी दिलवर जानी
किस्मत कहानी की
गीरफतार

चलिए अब आपको उन फिल्मों के नामों से अवगत कराते हैं। जो 2018 में अभी शूटिंग होने वाली हैं। उन धमाकेदार भोजपुरी फिल्मों के नाम निचे दिए गए है।

दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2
मुन्ना मवाली
बनारसी पहलवान
हम से न टकराना
हमार मोहरा राखी और सिन्दूर चोरनी सीतापुर की गीता
सात सहेलिया 2
मेहरारू पार्टी जिंदाबाद
राजा वेड्स रानी
ए बैड मैन बाबू
सितापुरी की गीता
परिवार के बाबू
सितापुरी की गीता
निभईह सजनवा हमार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -