जहीर खान और सागरिका घाटगे बंधे शादी के बंधन में

0
90
Zaheer khan with sagarika Ghatke marriage
जहीर खान और सागरिका घाटगे बंधे शादी के बंधन में
Zaheer khan with sagarika Ghatke marriage
जहीर खान और सागरिका घाटगे बंधे शादी के बंधन में

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जहीर खान और सागरिका घाटगे की शादी के बाद की पहली तस्वीर भी आ गई है और इस तस्वीर में दोनों ही बहुत अच्छे लग रहे हैं। हालांकि 27 नवंबर को उनकी शादी की तारीख बताई जा रही थी लेकिन उन्होंने अपने फैन्स को सरप्राइज दे दिया। बता दे जहीर खान और सागरिका घटगे ने इसी साल अप्रैल में सगाई की थी।

अभी पढ़े:पद्मावती’ नहीं तो ‘तेरा इंतज़ार’ सही, पूरी बात जानने के लिए अभी पढ़े

सागरिका घटगे और जहीर खान ने कोर्ट मैरिज कर पवित्र बंधन में बंधे गए हैं। ज़हीर ने सागरिका को आईपीएल के मैच के दौरान शादी के लिए प्रपोज़ किया था। इतना ही नहीं वो ज़हीर के साथ मुंबई में ही रहने का फैसला कर चुकी है। फिलहाल अब कोर्ट मैरिज के बाद दोनों सेलिब्रेशन करने वाले है। वहीं 27 नवंबर को दोनों का वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है।

अभी पढ़े:‘फुकरे रिटर्न्स’ का एक और गाना ‘पेह गया खलारा’ हुआ रिलीज, देखें वीडियो

बात करें अगर सागरिका की तो उन्होंने हिंदी के साथ साथ मराठी फिल्मों में भी काम किया है। शादी की फोटोज में सगारिका रेड साड़ी में और जहीर व्हाइट शेरवानी में एक-दूसरे को माला पहनाते नजर आ रहे हैं।

Lucky to get some winter sun #londonlove ❤️

A post shared by Sagarika (@sagarikaghatge) on


जानकारी के मुताबिक दोनों की मेहंदी सेरेमनी रविवार को होगी। वहीं शादी का ग्रैंड रिसेप्शन सोमवार को किया जाएगा।