Monday, September 25, 2023
HomeGossipजब बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पर निरहुआ ने चलाये 'नैनों के बाण', तो मिला...

जब बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पर निरहुआ ने चलाये ‘नैनों के बाण’, तो मिला ये करारा जवाब

When Nirahua runs the Bollywood actress' Naino Ke Baan
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्‍टार दिनेश लाल यादव निरहुआ बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर पर अपने ‘नैनों के बाण चला रहे हैं। वैसे तो उनकी जोड़ी आम्रपाली दुबे के साथ सुपरहिट है लेकिन यहां वे श्रद्धा कपूर के चक्‍कर में फंसते नजर आ रहे हैं। साथ निरहुआ को इस एक्‍ट्रेस की तरफ से भी करारा जवाब भी मिला है।

यह भी पढ़े: पति विक्रांत सिंह के साथ विदेश में छुट्टियां मना रहीं मोनालिसा, शेयर की ये खास फोटो

बता दे निरहुआ ने अपना एक वीडियो अपने सोशल मिडिया अकाउंट (इंस्‍टाग्राम) पर शेयर किया है जिसमें वे श्रद्धा कपूर के साथ नजर आ रहे हैं। निरहुआ ने यह वीडियो ऐप के जरिये बनाया है। निरहुआ जहां टाइगर श्रॉफ वाला डायलॉग बोलते नजर आ रहे तो वही श्रद्धा कपूर इस वीडियो बागी का डायलॉग बोलते नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़े: पवन सिंह का जलवा बरकरार, सिर चढ़कर बोल रहा ‘माँ तुझे सलाम’ का क्रेज

इसमें वीडियो में निरहुआ के अंदाज को काफी पसंद भी किया जा रहा है और ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये पूरा वीडियो बहुत ही मजेदार है, और टाइगर श्रॉफ के डायलॉग्स पर निरहुआ का एक्टिंग करना वाकई कमाल है।

Abhi to maine start kiya hai ????#duet #tiktok @shradhakapoor_official @dineshlalyadav

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on


वही इन दिनों दिनेशलाल यादव अपनी अपकमिंग फिल्म शेर ए हिंदुस्तान की शूटिंग कर रहे हैं और फिल्म से निरहुआ का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया हैं जिसमे दिनेश लाल यादव अपने हाथो तिरंगा लिए हुए फुल एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -