जाने-अनजाने क़ानूनी चक्कर में फंसे ‘वरुण धवन’

0
66
varun dhawan apologies
जाने-अनजाने क़ानूनी चक्कर में फंसे ‘वरुण धवन’
varun dhawan apologies
जाने-अनजाने क़ानूनी चक्कर में फंसे ‘वरुण धवन’

आप सभी जानते हैं की बॉलीवुड सितारे जाने-अनजाने क़ानूनी चक्कर में फंसते रहते हैं। इसी क्रम में एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमे ट्रैफ़िक नियमों की अनदेखी करने के लिए मुंबई पुलिस ने वरुण धवन का ना सिर्फ़ चालान किया है, बल्कि उन्हें भविष्य में ऐसा ना करने की कड़ी चेतावनी भी दी है।

इसे भी पढ़े:वरुण धवन का एक बड़ा सरप्राइज हैं फिल्म ‘अक्टूबर’, साथ ही इसकी रिलीज डेट उससे बड़ा धमाका

इसके लिए वरुण ने माफ़ी मांगते हुए सफ़ाई दी है कि जिस वक़्त वो फ़ैन के साथ सेल्फ़ी ले रहे थे, उनकी कार ट्रैफ़िक सिग्नल पर रुकी हुई थी। आप सभी को इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं होगी तो चलिए इस खबर के बारे में हम आपको पूरी तरह से विस्तार में बताते हैं।

इसे भी पढ़े:वरुण-आलिया की जोड़ी इस एड वीडियो से मचा रही हैं धमाल

मिड-डे में छपी एक खबर के मुताबिक वरुण अपनी कार की विंडो से आधे बाहर निकलकर बगल के ऑटो में बैठी महिला फ़ैन के साथ सेल्फ़ी ले रहे थे। पुलिस ने ये तस्वीर देखकर ख़ुद संज्ञान लेते हुए वरुण को ई चालान भेज दिया है। और इसी के लिए वरुण ने मुंबई पुलिस से अपने किए की माफी मांगी।


जब ये सिलसिला घट रहा था तब कुछ फोटोग्राफर्स ने इसे देखकर क्लिक कर लिया और कल के सभी अखबारों की सुर्खियों में वह छा गए। जिसके बाद वरुण की परेशानियां काफी बढ़ गईं।