राकेश मिश्रा और संगीता तिवारी अभिनीत एक्शन पैक्ड फिल्म ‘सुपरस्टार राधे रंगीला’ का फर्स्ट लुक आउट हो चूका हैं। यह फिल्म राधेश्याम के आर पी फिल्म विजन और अरूण दुबे के श्रीसदगुरू एंटरटेमेंट हाउस के बैनर तले बनी है। फिल्म की पूरी शूटिंग गुजरात और मुंबई में की गई है। बताया जा रहा हैं की फिल्म अच्छी बनी है और उम्मीद है कि लोगों को भी खूब पसंद आयेगी।
अभी पढ़े: विराट-अनुष्का बंधे शादी के बंधन में, अब इस दिन होगी रिसेप्शन पार्टी
फिल्म के निर्देशक राम जे पटेल ने फिल्म को काफी इंटरटेनिंग बताया। वही फिल्म के अभिनेता राकेश मिश्रा इन दिनों ‘सुपरस्टार राधे रंगीला’ को लेकर काफी एक्साटेड हैं। इस फिल्म के लिए उन्होने काफी मेहनत की है और उन्हें पूरा भरोसा है कि यह दर्शकों को भी खूब पसंद आयेगी।
अभी पढ़े: अक्षरा सिंह – कदर किरदार की होती है…..वरना…….
फिल्म के गीतों में संगीत मशहूर संगीतकार मधुकर आनंद ने दिया है, गाने के बोल प्यारे लाल, आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखे हैं। फिल्म में राकेश मिश्रा ,अमरीश सिंह ,संगीता तिवारी ,राधेश्याम,इनू श्री,आनंद मोहन पांडेय,इसराइल खान,सुनील दत्त पांडेय,ग्लोरी मोहन्ता ,अरूण दुबे,भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।
फिल्म के निर्माता रामकरन गौड़ ,राधेश्याम गौड़ ,सह निर्माता अरुण कुमार दुबे ,कैमरामैन साहिल अंसारी ,एक्शन परवेज खान, कोरियोग्राफी रिकी गुप्ता व संतोष सर्वदर्शी का है। ”सुपरस्टार राधे रंगीला’’ के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।