अंजना सिंह और शुभी शर्मा ने बिखेरा देशभक्ति का रंग…… गणतंत्र दिवस पर लगा भोजपुरी तड़का

0
84
Shubhi sharma with anjana singh rock with surat
गणतंत्र दिवस पर लगा भोजपुरी तड़का
Shubhi sharma with anjana singh rock with surat
गणतंत्र दिवस पर लगा भोजपुरी तड़का

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत में भोजपुरी फिल्मों की टॉप की दो अदाकारा हॉट केक अंजना सिंह और ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा ने लोगों को काफी इंटरटेन किया। इतना ही नहीं बल्कि इन दोनों ने मिलकर शो की शुरुआत ही 26 जनवरी के उपलक्ष्य पर देशभक्ति के रंग में रंगी खूबसूरत गानो पर परफॉर्म करके की।

इसे भी पढ़े: मोनालिसा को दोगुनी ख़ुशी……. फैन फोल्लोविंग के साथ फिल्म को मिली सफलता

वैसे आप सभी जानते हैं की भोजपुरी कलाकारों के शो ज्यादातर भोजपुरी तड़के के लिए मशहूर हैं मगर इन अदाकारों ने ना सिर्फ लोगो के मनोरंजन का ख्याल रखा बल्कि वहा के दर्शको में देशभक्ति और जोश का संचार भी जमकर उभारा, जिससे भारत माता की जय के नारों से पूरा वातावरण रंग गया।

इसे भी पढ़े: Republic Day 2018: रवि किशन से लेकर खेसारीलाल और पवन सिंह तक, कुछ यूं किया विश

हजारो लोगो की मौजूदगी में स्टेज पर तिरंगा लिए अपनी चहेती अभिनेत्रियों को देख दर्शको में भी देशभक्ति का संचार हुआ। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूरत में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया था जिनमे अरविंद अकेला कल्लू भी मौजूद थे।

जय हिंद

A post shared by Uday Bhagat (@udday_bhagat) on

Rocking video in Surat City Jai Hind ???? Full performance on my YouTube blog ????

A post shared by Shubhi Sharma (@shubhi_sharma_official) on

I LOVE MY INDIA

A post shared by Shubhi Sharma (@shubhi_sharma_official) on


अंजना सिंह और शुभी शर्मा ने बताया कि वे अलग अलग सैकड़ो शो कर चुके हैं लेकिन इस शो की बात ही कुछ अलग थी। सफेद परिधान में तिरंगा हाथ मे लेकर परफॉर्म करने के कारण उन्हें अतिरिक्त ऊर्जा मिल गई थी। आपको बता दें कि दोनों ही अभिनेत्री भोजपुरी फ़िल्म जगत की व्यस्ततम अभिनेत्रियों में से हैं। फिल्मो के अलावा शो में भी इनकी काफी डिमांड है।