आइटम डांसर के पति अब साड़ी पहनकर करेंगे डांस

0
64
Sambhawana Seth Husband New Movie

Sambhawana Seth Husband New Movie

हॉट एक्ट्रेस संभावना सेठ के पति अविनाश द्विवेदी की पहली भोजपुरी फिल्म ‘नचनिया’ की शूटिंग पूरी हो गई है। वह इसमें साड़ी पहनकर डांस करते नजर आयेंगे। फिल्म में अविनाश अलग-अलग भूमिका में दिखेंगे जैसे – लड़का, लड़की और वृद्ध । साथ ही साड़ी पहनकर डांस करते हुए भी नजर आयेंगे।

फिल्‍म नचनियां अविनाश की पहली फिल्‍म है। अविनाश ने बताया कि यह फिल्म यूपी में स्थित देवरिया के सलेमपुर गांव के एक व्यक्ति की सच्ची कहानी पर आधारित है। अविनाश द्विवेदी ने रविकिशन के साथ हिन्दी फिल्म ‘रणबंका‘ में भी अभिनय किया। फिल्म ‘नचनिया’ की स्क्रीनिंग पर अविनाश के रोल की लोगों ने जमकर तारीफ की है।

फिल्म ‘नचनिया’ की कहानी की बात करे तो एक व्यक्ति की सच्ची कहानी पर आधारित बताई जा रही है। एक नाचने वाले लड़के की जिंदगी में बहुत उतार चढ़ाव होता है। कभी समाज उसे सिर पर बैठाकर रखता है तो कभी बहिष्कार कर देता है। ये नाचने वाला कभी पिता का दायित्व निभाता है तो कभी पति का। जिसे समाज के मनोरंजन और पैसा कमाने के लिए महिला बनना पड़ता है।