‘टाइगर जिंदा है‘ का दूसरा पोस्टर रिलीज हो चूका हैं। फिल्म के पहले पोस्टर में केवल सलमान खान को एक्शन लुक में दिखाया गया था मगर अब सलमान ही नहीं बल्कि कटरीना कैफ भी फिल्म के दूसरे पोस्टर में एक्शन का विस्फोट करती नज़र आई।
अभी पढ़े:सलमान की फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, पूरी जानकारी के लिए अभी पढ़े
अली अब्बास के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ खतरनाक एक्शन से भरपूर होगी। मगर जैसे जैसे फिल्म से सम्बन्धी पोस्टर व तस्वीरों का प्रदर्शन हो रहा हैं वैसे वैसे फिल्म को लेकर दर्शको के बीच उत्सुकता बढ़ती जा रही हैं।
अभी पढ़े:करीना कपूर खान की ‘वीरे दी वेडिंग’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज
सलमान ने इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि टाइगर इज बैक। मगर देखा जाए तो पोस्टर में टाइगर (सलमान खान) के साथ कटरीना की भी वापसी हो रही हैं। मानो जैसे दर्शको का टाइगर एक बार फिर से लौट रहा है।
सलमान और कटरीना पोस्टर में अपनी अपनी बंदूकों से दुश्मनों पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। इनका यह अंदाज़ एकदम अलग ही हैं, जो की काफी लाजवाव हैं। पोस्टर के पिछले हिस्से में हेलीकॉपर के साथ साथ बमबारी जमकर चल रही हैं।