रानी चटर्जी बनी ‘क्वीन ऑफ भोजपुरी सिनेमा’

0
108
Rani Chatterjee Win Award

Rani Chatterjee Win Award

भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्‍ट्रेस रानी चटर्जी को ‘क्वीन ऑफ भोजपुरी’ के खिताब से नवाजा गया है। ये अवार्ड भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उनके योगदान व दमदार अभिनय के लिए एक निजी टीवी चैनल ने दिया है। सुपरहिट फिल्में देने वाली मुंबई की इस एक्ट्रेस ने अब तक सौ से अधिक फिल्‍मो में काम किया हैं |

रानी चटर्जी की पहली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ की सफलता के बाद रानी ने ‘गंगा मईया तोहे चुनरी चढ़इबो’, ‘छोटकी दुल्हन’, ‘मुन्नीबाई नौटंकीवाली’, ‘फूल बनल अंगार’, ‘दामिनी’,’दुर्गा’, ‘रानी चलल ससुराल’ और ‘देवरा बड़ा सतावेला’ जैसी फिल्में देकर दर्शकों का दिल जीता है।

इससे पहले उन्‍हें ‘दादा साहेब फिल्म फाउंडेशन अवार्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है। रानी भोजपुरी की पहली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें ‘दादा साहेब फिल्म फाउंडेशन अवार्ड’ मिला है। इसके बाद अब वे ‘क्वीन ऑफ भोजपुरी’ के खिताब से नवाजी गई हैं।