पवन सिंह ने इस तरह बढ़ाया बिहार का गौरव

0
126
Pawan singh in Pandit Dindayal Janm Satabdi Samaroh

Pawan singh in Pandit Dindayal Janm Satabdi Samaroh

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह’ के उपलक्ष्य में आयोजित भारत गीतमाला में पवन सिंह ने अपने सुरो से मचाया हंगामा। जी हां, दिल्ली में ’दीनदयाल शोध संस्थान’ एवं ’संस्कृति विभाग’ द्वारा आयोजित इस समारोह पर ’भारत गीतमाला’ में पवन सिंह ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से बिहार का गौरव बढ़ाया। यह समारोह दिल्ली के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में संपन्न हुआ।

पंडित दीनदयाल के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पवन सिंह ने कहा कि विकास को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की सोच थी, जिसे भारतीय जनता पार्टी ने अपनाया है। अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँचने के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी ने बीड़ा उठाया है, उनके कदमों से कदम मिलाकर हम चल पड़े हैं।

आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह थे। श्री अमित शाह के साथ वहाँ भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राम लाल, महेश शर्मा जी, विरेंद्र कुमार, अतुल जैन, मनोज तिवारी, रवि किशन, राजीव बब्बर, अभय वर्मा, सुनील यादव, मनीष सिंह, मोहन गेहेरा, मुकेश मान, मो.हारुन, पूनम पराशर, गौरव खारी, विष्णु मित्तल, नीलकांत बक्शी व जितेंद्र जीतू मोहित चौहान, कल्पना, नवराज हंस, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, पारितोष त्रिपाठी, अभय सिन्हा आदि उपस्थित थे।