
अब भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भी पैडमैन चैलेंज में शामिल हो गई हैं। क्योंकि जब से अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स को पैडमैन चैलेंज देते हुए सैनिटरी नैपकिन के साथ फोटो शेयर करने का चैलेंज दिया है तब से सोशल मीडिया पर लगातार सभी स्टार्स ऐसा करते हुए नज़र आ रहे हैं।
यह भी पढ़े: HOT पिचकारी: बहुत जल्द ‘कल्लू’ का न्यू होली सॉन्ग…… देखे फर्स्ट लुक
दरअसल, पैडमैन चैलेंज के जरिए यह बताने की कोशिश की जा रही है कि पीरियड्स पर बात करना कोई शर्म की बात नहीं है और यह नैचुरल है। बता दे आमिर ख़ान से लेकर कटरीना कैफ, वरुण धवन, अनुष्का, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित जैसे तमाम स्टार्स पहले ही पैड के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर चुके हैं।
यह भी पढ़े: इनकम टैक्स वसूलने आए ‘अजय देवगन’……. ‘रेड’ का ट्रेलर आउट
इसी कड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने पैडमैन चैलेंज को पूर्ण करते हुए सोशल मिडिया अकॉउंट के जरिए सैनिटरी नैपकिन के साथ फोटो शेयर की।
उन्होंने इसमें कैप्शन दिया “मुझे चैलेंज स्वीकृत है, हाँ, मेरे हाथ में पैड हैं, यह नैचुरल है, शुक्रवार को अपने सुपर हीरो के प्रदर्शन को देखने के लिए पैडमैन चैलेंज के लिए नॉमिनेट करो। चुनौती के लिए धन्यवाद।”
बता दे आर बाल्की के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म सस्ते और हाइजेनिक पैड्स बनाने की मशीन बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की कहानी पर आधारित है जो 9 फरवरी को रिलीज़ हो रही है।