अब जानिये इस ट्रेलर के कारनामे के बारे में

0
101
Nirahua-Hindustani-2 Trailer Record

Nirahua-Hindustani-2 Trailer Record

दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्मो की क़ामयाबी की चर्चाएं तो आप सुनते ही रहते होंगे। लेकिन आज हम उनकी किसी फिल्म के सुपरहिट होने की नहीं बल्कि उनके फिल्म के ट्रेलर के बारे में खास बात बताने जा रहे हैं, इससे पहले ऐसी खबर ना तो आपने सुनी होगी और ना ही किसी ट्रेलर ने ऐसा कारनामा किया होगा।

दोस्तों, अगर बात की जाए फिल्मो के ट्रेलर की, तो फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ का ट्रेलर किसी भी भोजपुरी फिल्मो के ट्रेलर से अधिक बार देखा गया है। निर्माता राहुल खान ने सोशल मीडिया पर जो जानकारी दी है उसके अनुसार निरहुआ हिंदुस्तानी 2 के ट्रेलर को एक करोड़ से अधिक हिट्स मिले है।

निरहुआ का एक और कारनामा जो की इस ट्रेलर के जरिये देखा जा सकता हैं। वो ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस के किंग हैं बल्कि डिजिटल वर्ल्ड में भी नंबर वन है। एक ओर जहां बॉक्स ऑफिस पर उनका जलवा जारी है वहीं डिजिटल वर्ल्ड में भी नित नए रिकॉर्ड उनके नाम बन रहे हैं। हाल ही उनकी फिल्म सिपाही उत्तर प्रदेश और बिहार में रिलीज हुई। उत्तर प्रदेश के बनारस के आनंद मंदिर थियेटर में सिपाही ने प्रथम सप्ताह में लगभग साढ़े 4 लाख का व्यवसाय किया।