‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ में ऐसे दिखेंगे निरहुआ, रिलीज हुआ फर्स्ट लुक

0
139
Nirahua Hindustani 3 First Poster Released 01

Nirahua Hindustani 3 First Poster Released 01
भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव कुछ भी करें उनके फैन्स की नजर हमेशा रहती है। निरहुआ के फैन्स के लिए एक खुश खबरी है। दरअसल बहुचर्चित फ़िल्म व निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की तीसरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। जिसमे दिनेश लाल यादव कुछ हटके नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े: गुंजन सिंह की फिल्म खुद्दार का फर्स्ट लुक आउट

इस अनोखे फर्स्ट लुक में जहां जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ डिफ्रेंट वेशभूषा में हैं। वहीं आम्रपाली दुबे मराठी नौवारी साड़ी में तो शुभी शर्मा आधुनिक पोशाक में है। निरहुआ का ऐसा लुक पहले किसी भी फिल्म पोस्टर में नहीं देखा गया हैं और इस पोस्टर देखकर दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

यह भी पढ़े: खेसारी-काजल ने खत्म की इस बड़ी फिल्म की शूटिंग

निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। निरहुआ के इस पोस्टर कोफ़िल्म के निर्माता प्रवेश लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज किया जिसे लोगो ने हाथों हाथ लिया।
Nirahua Hindustani 3 First Poster Released
निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की इस बहुप्रतीक्षित फ़िल्म के निर्माता हैं प्रवेश लाल यादव और निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर जिन्होंने निरहुआ हिंदुतानी 2 का भी सफल निर्देशन किया था ।फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ के साथ सुपर हिट अदाकारा आम्रपाली दुबे की जोड़ी है जबकि उनका साथ दे रहे हैं शुभी शर्मा , संजय पांडे , किरण यादव , आशीष शेन्द्रे , समर्थ चतुर्वेदी , हेमलाल कौशल , संजय निषाद , राजवीर सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं ।