पवन सिंह के साथ फिल्म सत्या में फिल्माए सुपरहिट गाने “लूलिया का माँगेले” से फेमस हुई निधि झा ‘लूलिया’ अब फिल्म ‘गैंगस्टर दुल्हनिया’ के जरिये एक्शन के नए अवतार में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में निधि झा गौरव झा के साथ अहम रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘गैंगस्टर दुल्हनिया’ में उनके लुक की कुछ फोटो सामने आई है। यह फोटो निधि ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की है।
यह भी पढ़े:‘लूलिया’ निधि झा का ‘गैंस्टर दुल्हनियां’ में सबसे हटकर होगा किरदार, आप भी जानिए
गैंगस्टर दुल्हनियां एक सुंदर युवती के गैंगस्टर बनने की कहानी है जो गैंगवार के कॉरपोरेट लेबल को बयां करेगी। फिल्म के मेकर्स निधि झा को फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका में लाने जा रहे हैं। जिसे लेकर उनके दर्शकों में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है। Gr8films के बैनर तले बननें वाली भोजपुरी फ़िल्म “गैंगस्टर दुल्हनिया” का भव्य मुहूर्त मुम्बई में संम्पन्न हो चूका हैं।
यह भी पढ़े:लुलिया गर्ल ‘निधि झा’ का नया आइटम नंबर इस फिल्म में
फिल्म की शूटिंग 6 नवंबर से जमशेदपुर तथा झारखंड के विभिन्न हिस्सों में प्रारम्भ हो चुकी हैं। इस फिल्म के माध्यम से झारखंड की खूबसूरती को दर्शकों से रूबरू कराया जाएगा। फ़िल्म में भोजपुरी फिल्मों के स्टार जिनमे गौरव झा ,निधि झा,संजय पांडे, और ग्लोरी मोहन्ता के अभिनय एवम एक्शन का जलवा देखने को मिलेगा।
फिल्म’ ‘गैंगस्टर दुल्हिनिया’, जो की एक अलग विषय वस्तु पर बनने जा रही हैं। आमतौर पर भोजपुरी फिल्मो में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता हैं की कोई अभिनेत्री फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका निभा रही हो। फ़िल्म के प्रोड्यूसर कुमार विवेक और डायरेक्टर सौरभ सुमन झा हैं।