धोनी ‘अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ के गाने में रानी चटर्जी….. इस अभिनेत्री ने बनाया एक कवर सॉन्ग

0
83
ms dhoni the untold story cover song with rani
रानी चटर्जी ने बनाया एक कवर सॉन्ग
ms dhoni the untold story cover song with rani
रानी चटर्जी ने बनाया एक कवर सॉन्ग

भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्‍म धोनी अनटोल्‍ड स्‍टोरी का नाम तो आपने सुना ही होगा। इस फिल्म में एक बड़ा ही बेहतरीन गाना फिल्माया गया। जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं ‘कौन तुझे यूं प्‍यार करेगा’ गाने को सिनेप्रेमियों ने बेहद प्यार और दुलार दिया जिससे गाना सुपरडुपर हिट हो गया।

अभी पढ़े: करते हैं ‘घूँघट में घोटाला’….. अब हैं जेल में

अब इस गाने का कवर सांग लेकर आ रही हैं, क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी। दरअसल रानी चटर्जी ने धोनी की कहानी पर बनी फिल्‍म धोनी अनटोल्‍ड स्‍टोरी के ब्‍यूटीफुल सॉन्ग ‘कौन तुझे यूं प्‍यार करेगा’ पर एक कवर सॉन्ग बनाया है, जिसकी एक झलक प्रोमो के रूप में सोशल मीडिया पर जारी कर दी गई है। बता दे इस प्रोमो को लोगों का जबरदस्‍त रेस्‍पांस मिल रहा है।

अभी पढ़े: काजल-खेसारी का रोमांटिक लुक….. फैंस को दीवाना बनाने के लिए हैं काफी

प्रोमो में कवर सॉन्ग की शानदार ओपनिंग को दिखाया गया है, जिसमें रानी ढलती धूप की मद्धम रौशनी में नजर आ रही हैं। वहीं, इस बारे में रानी का कहना है कि हिंदी गाना ‘कौन तुझे यूं प्‍यार करेगा’ उनके दिल के करीब है, इसलिए वे इसी गाने को कवर सॉन्ग बनाकर नये साल की शुरूआत करना चा‍हती हैं। फिलहाल आप निचे दिए गए वीडियो में इसकी एक झलक प्रोमो के रूप में देख सकते हैं।

‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा’ बेहद प्यारे से सांग को सुशांत और दिशा पटानी पर फिल्माया गया है। दोनों के बीच अच्छी केमेस्ट्री देखी जा रही है। इस गाने को अपनी आवाज पलक मुच्चल ने दी है। गाने को संगीत अमाल मलिक ने दिया है। फिल्म का ये बेहद प्यारा सा गीत लोगों को काफी पसंद आ रहा है।