
खिलाड़ी, दबंग आशिक, साजन चले ससुराल 2,, ज्वाला, मेहंदी लगा के रखना जैसे सुपरहिट फिल्मे देने वाले अभिनेता खेसारी लाल यादव अब नया धमाका करने वाले हैं। यह धमाका उनकी अगली फिल्म से होगा। जहां खेसारी ने अभिनेत्री मधु शर्मा के साथ फिल्म खिलाड़ी से सिनेमाघरों में हड़कम्प मचाया था वही अब फिल्म ‘786’ से काजल राघवानी के साथ मिलकर नया इतिहास रचने की तैयारी कर चुके हैं।
अभी पढ़े: HOT पिचकारी: बहुत जल्द ‘कल्लू’ का न्यू होली सॉन्ग…… देखे फर्स्ट लुक
दरअसल, खेसारीलाल यादव की केंद्रीय भूमिका में निर्मित होने जा रही भोजपुरी फ़िल्म खेसारी 786 मुहूर्त 100 साल पुरानी गांवदेवी मंदिर पर किया गया है। ट्रेड पंडितो की माने तो जिस तरह फिल्मों में अपने किरदार और अभिनय से दर्शकों को खेसारीलाल खूब एंटरटेन करते हैं उसी तरह 786′ में भी खेसारी का एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का तड़का अवश्य रहेगा।
अभी पढ़े: निरहुआ की फिल्म ‘सौगंध’ का ट्रेलर जारी…. एक्शन के साथ लगा रोमांस का तड़का
मिली जानकारी के अनुसार नीलाभ तिवारी फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के मुहूर्त पर खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा सहित विशिष्ट अतिथि अनीता तिवारी आदि मौजूद होकर फिल्म की सफलता की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दिये।
उल्लेखनीय है कि इसी बैनर से सुपरस्टार खेसारीलाल यादव स्टारर फिल्म नागदेव का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी शूटिंग अंतिम चरण में है।