खेसारीलाल ने दिया एक करोड़ का दान

0
66
Khesari Help in Bihar

Khesari Help in Bihar

खेसारीलाल ने दिया एक करोड़ का दान | जी हाँ दोस्तो, फिलहाल ये बात सोशल मीडिया में बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही हैं क्योकि हालही में खेसारीलाल यादव ने प. चंपारण के नरकटियागंज में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत कैंप लगाया है, जहां हर रोज हज़ार से ज्‍यादा लोगों के लिए राशन, कपड़ा, दवाई के अलावा अन्‍य जरूरी सामान लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है। इसी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा हैं की इन सभी बाढ़ पीड़ित लोगो पर लगभग एक करोड़ तक का दान रूपी खर्च कर चुके हैं खेसारीलाल यादव | लेकिन इस बात की सच्चाई तो केवल खेसारी लाल ही बता सकते हैं की राहत कैंप में कितना पैसा खर्च हो चूका हैं |

खेसारीलाल का मानना है कि अन्नदान से बड़ा कोई दान नहीं, इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं और संकट की स्थिति में जरूरतमंदों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं। अपनी संवेदना जाहिर करते हुए खेसारीलाल यादव ने चार दिन पहले ही लेखक, निर्देशक, संगीतकार रजनीश मिश्रा, खलनायक अवधेश मिश्रा और निर्माता अनंनजय रघुराज से मिलकर बाढ़ राहत कैंप लगाया हैं, जहां दिन – रात लोगों की सेवा की जा रही है।

बात करे अगर फिल्मो की तो ख़ेसारी लाल ने फिल्म जिला चंपारण के निर्माता से अपील की हैं | क्योकि बिहार में आई बाढ़ से ख़ेसारी इसमे बदलाव चाहते हैं और फिल्म के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित से इसकी तारीख बदलने का आग्रह कर रहे हैं | ख़ेसारी ने बताया फिल्म जिला चंपारण तो बाढ़ समाप्ति पर भी रिलीज़ की जा सकती हैं मगर इस समय बाढ़ से पीड़ित लोगो की समस्याओ को दूर करना ज्यादा आवश्यक हैं |