खेसारीलाल ने बिहार में लोगो को बांटा आटा, चावल और दाल

0
69
Khesari Help In Bihar Food

Khesari Help In Bihar Food

खेसारीलाल ने बिहार में बाढ़ से पीड़ित लोगो को किस तरह दाल, चावल, आटा और वस्र बाँटे आप ऊपर दी गयी फोटो के जरिये देख सकते हैं। इतना ही नहीं इससे पहले खेसारीलाल यादव ने प. चंपारण के नरकटियागंज में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत कैंप लगाया है, जहां हर रोज हज़ार से ज्‍यादा लोगों के लिए राशन, कपड़ा, दवाई के अलावा अन्‍य जरूरी सामान लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है।

अपनी संवेदना जाहिर करते हुए खेसारीलाल यादव ने चार दिन पहले ही लेखक, निर्देशक, संगीतकार रजनीश मिश्रा, खलनायक अवधेश मिश्रा और निर्माता अनंनजय रघुराज से मिलकर बाढ़ राहत कैंप लगाया हैं, जहां दिन – रात लोगों की सेवा की जा रही है।

खेसारी ने बताया ये सब करके वो किसी पर एहसान नहीं कर रहे हैं क्योकि जो खेसारी कर रहे हैं वो उनका फर्ज हैं और आज जिस मुकाम पर वो पहुंचे हैं उसमे बिहार के लोगो का बहुत बड़ा योगदान रहा हैं। खेसारी को इस बात की ख़ुशी हैं की इस बुरी स्थति में वो अपने ही लोगो के काम आने में सार्थक साबित हो रहे हैं |