Saturday, September 23, 2023
HomeGossipआम्रपाली दुबे का नया गाना वायरल “कटोरे कटोरे”

आम्रपाली दुबे का नया गाना वायरल “कटोरे कटोरे”

भोजपुरी की चमकती सितारा या कहे भोजपुरी फिल्मों की हॉट और चुलबुली कहे जाने वाली आम्रपाली दुबे की आगामी फिल्म ‘सिपाही’ का गाना “कटोरे कटोरे” रिलीज कर दिया गया है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म के गानें हिट हो गए हैं। इस गाने में सुपरस्टार खेसारी लाल ने अपनी आवाज दी हैं और उनका साथ दिया हैं प्रियंका सिंह ने |

फिल्म “सिपाही” में दिनेश लाल यादव “निरहुआ” और आम्रपाली दुबे के साथ सुशील सिंह, संजय पांडे, मनोज टाईगर, अयाज़ खान, अनुप अरोरा, देव सिंह, संतोष श्रीवास्तव, धामा वर्मा, संतोष पहलवान, किरण यादव, प्रिया वर्मा, सुमन झा और भूपेंद्र सिंह अहम भूमिका में नज़र आएँगे |

कटोरे कटोरे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -