Sunday, September 24, 2023
HomeGossipकाजल की नयी फिल्म “लैला मजनू”

काजल की नयी फिल्म “लैला मजनू”

kajal-yadav-new-movie-laila-majnu

फिल्म “लैला मजनू” में प्रदीप पांडेय के साथ काजल यादव मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी | इससे पहले प्रदीप ने काजल के साथ फिल्म “ससुराल” में अभिनय किया था और अब फिल्म “लैला मजनू” में साथ नजर आने वाले है | इसी वजह से आजकल युवा स्टार प्रदीप पांडेय “चिंटू” इस फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में छाये हुए है।

इस फिल्म में दर्शकों को प्रदीप पांडेय और काजल का रोमेंस भी देखने को मिलेगा। रोमेंस औऱ एक्शन से भरपूर फिल्म “लैला मजनू” दर्शकों को बेहतरीन तरीके से इंटरटेंमेंट करने वाली है। फिल्म की कहानी सभी फिल्मों से हटकर है |

अब देखने वाली बात ये है की जब फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी तब दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में कितना पसंद करेंगे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -