Saturday, September 23, 2023
HomeGossipपवन सिंह को मिला “छलकता हमरो जवनिया” के लिए अवार्ड

पवन सिंह को मिला “छलकता हमरो जवनिया” के लिए अवार्ड

chalakata-hamaro-jawaniya-song-award-win-pawan-singh

भोजपुरी फिल्म एक्टर और फेमस सिंगर पवन सिंह को “छलकता हमरो जवनिया” सॉन्ग की अपार सफलता के अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जी हाँ दोस्तों “भोजपुरिया राजा” फिल्म का सुपरहिट गाना “छलकता हमरो जवनिया” जो की यूट्यूब पर 66 मिलियन Views पार कर चूका हैं | इस गाने के लिए पवन सिंह को “वर्ल्ड वाइड वेव” के मालिक रतनाकर कुमार जी ने अवार्ड देकर सम्मानित किया |

यह अवार्ड उन्हें “भोजपुरिया राजा” फिल्म के सुपरहिट गाने “छलकता हमरो जवनिया” में बेहतर एक्टिंग, डांस के लिए दिया गया है। और इस गाने को अभी भी भारी तादाद में दर्शक काफी पसंद कर रहे है। इस गाने में पवन सिंह के साथ सुपर अदाकारा काजल राघवानी का जलवा देखने को मिल रहा है।

पवन सिंह ने कहा की ‘यह अवार्ड मिलना बहुत ही खुशी की बात है। मैं सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं। इस अवार्ड का श्रेय अपने दर्शकों को देता हूं। जिनकी वजह से मुझे इतना बड़ा अवार्ड मिला’। आयोजित अवार्ड पार्टी में फिल्म “भोजपुरिया राजा” की पूरी टीम भी मौजूद थी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -