Thursday, September 21, 2023
HomeGossipपवन सिंह का गाना ‘हमके माफ़ करदो’ हुआ रिलीज

पवन सिंह का गाना ‘हमके माफ़ करदो’ हुआ रिलीज

राजेदव फिल्‍म्‍स कृत भोजपुरी फिल्‍म ‘योद्धा अर्जुन पंडित’ का गाना ‘हमके माफ़ करदो’ दो घंटे पहले सबसे लोकप्रिय म्‍यूजिक कंपनी ‘नव भोजपुरी’ पर रिलीज कर दिया गया हैं। इस गीत में मुख्‍य भूमिका में पवन सिंह और नेहाश्री नजर आ रही हैं व गाने को हनी बी ने गाया है, जिसका म्‍यूजिक छोटे बाबा ने दिया है और लिरिक्‍स श्याम देहाती ने तैयार किये है।

इस फिल्म के पहले गाने ‘दिवाना आई लव यू बोलेला’ रिलीज के मौके पर आयोजित एक भव्‍य समारोह में फिल्‍म के कास्‍ट एंड क्रू के अलावा कई गणमान्‍य लोग शामिल हुए, लेकिन फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभा रहे पवन सिंह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। बता दें कि पवन सिंह अपने पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल होने बिहार स्थित अपने पैतृक गांव में थे।

फिल्‍म के निर्माता मनोज सिं‍ह और निर्देशक जगदीश शर्मा हैं। दीपक शाह द्वारा प्रस्तुत इस फ़िल्म में पवन के साथ नेहाश्री, अवधेश मिश्रा, उमेश सिंह, आसुतोष खरे, अयाज़ खान, विनोद मिश्रा, काजल सिंह, ग्लोरी मोहन्ता, पूजा कजलेकर और संजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -