Tuesday, March 26, 2024
HomeGossipजानिए नवरात्रि में काम आने वाली 9 आवश्यक बातें

जानिए नवरात्रि में काम आने वाली 9 आवश्यक बातें

Durga Pooja Navratri of 2017

मां दुर्गा हिंदुअों की प्रमुख देवी हैं। मां दुर्गा के नौ रूप हैं और इन्हीं नौ रूपों की आराधना और उपासना के लिए नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दौरान कई लोग नौ दिनों का व्रत भी रखते हैं लेकिन ये व्रत इतने आसान नहीं होते। इसलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट से बताने जा रहे हैं की नवरात्रि में व्रत रखने वाले लोगो को इन नौ बातो का ध्यान रखना चाहिए, जिससे व्रत कर्ता को माता की भक्ति का पूरा लाभ मिल सके।

01. नवरात्रि में उपवास रखने वाले लोगो के लिए सबसे ख़ास बात हैं की उन्हे ब्रह्मचर्य का पालन करना बहुत आवश्यक हैं।

02. इस दौरान खाने में प्याज, लहसुन और नॉन वेज बिल्कुल न खाएं।

03. व्रत में हमेशा ध्यान रखते हुए अनार, मौसमी, केला, नारियल, नींबू, कटहल आदि फल तथा अन्न का ही भोग लगाए।

04. व्रत रखने वाले लोगों को काले कपड़े, बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

05. “क्षमा, दया, उदारता का भाव” माता का उपवास रखने वाले को इनपर सदैव अमल करना चाहिए।

06. व्रत कर्ता ध्यान रखे की काम, क्रोध, मोह, लोभ आदि दुष्प्रवृतिया उसके स्वाभाव से दूर बनी रहे।

07. विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोने, तम्बाकू चबाने से भी व्रत का फल नहीं मिलता है।

08. नवरात्रि में माता के लिए लाल रंग के वस्त्र, रोली, लाल चंदन, लाल साडी, लाल चुनरी, आभूषण व खाने पीने की सामग्री लाल रंग की ही हो।

09. अगर आप नवरात्रि में कलश स्थापना कर रहे हैं, माता की चौकी का आयोजन कर रहे हैं या अखंड ज्योति‍ जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -