भोजपुरी फ़िल्मी सितारों में से एक दिनेश लाल यादव “निरहुआ” और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने भोजपुरी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी है। इसके अलावा भी दर्शको में भी इनके रोमान्स भरे गानो का काफी क्रेज है। इन दिनों ये जोड़ी निरहुआ सीरीज की नयी फिल्म “निरहुआ चलल लन्दन” की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए इन्हे नयी नयी लोकेशन देखने के साथ वहां एंजोयिंग का भी लुफ्त उठाने का फायदा मिल रहा हैं।
इसे भी पढ़े:‘निरहुआ चलल लंदन’ के क्लाइमेक्स और गाने के लिए, निरहुआ-आम्रपाली जा रहे है लंदन
बता दे यह भोजपुरी जगत की पहली बड़े बजट वाली फिल्म हैं। जिसकी शूटिंग भारत के अलावा अन्य देशो में हो रही हैं। फिल्म की शूटिंग भारत, नेपाल और यूरोप की खूबसूरत वादियों में समाप्त होने के बाद फिल्म का क्लाइमेक्स व गाने फिलहाल लन्दन के खूबसूरत नजारो पर शूट हो रहा हैं।
इसे भी पढ़े:‘वांटेड’ में इस दबंग किरदार में नजर आएंगे पवन सिंह
हाल ही में एक गाने की शूटिंग के दौरान जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ने लन्दन के खूबसूरत नजारो को कैद करते हुए अपने इंस्टा अकाउंट से फोटो शेयर की जिसमे दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं ऐसा लग रहा यह फिल्म का नया रोमांटिक गाना हैं जो सब को दीवाना कर देगा।
वैसे भी निरहुआ भोजपुरी के ऐसे एकलौते हीरो है जिनकी फिल्मों का बजट सबसे अधिक होता है। साथ ही दिनेश लाल यादव ऐसे अभिनेता हैं जिनके नाम पर लगभग दो दर्जन फिल्मे बन चुकी है। फ़िल्म के निर्माता हैं सोनू खत्री, सूरज खड़का और मंदार कुमल जबकि निर्देशक चंद्रा पंत हैं।