सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग यानी सीसीएल के आगामी संस्करण के सम्बन्ध में निरहुआ ने सोशल मिडिया में फोटोज शेयर करते हुए लिखा हैं, ‘CCL7 current raises at Goa’ यानी इस बार सीसीएल का आगामी संस्करण का शुभांरभ गोवा में होने जा रहा हैं, जिससे जुडी कुछ फोटोज निरहुआ ने शेयर की हैं। इसमें निरहुआ की क्रिकेट टीम ‘भोजपुरी दबंग्स’ भी शामिल हैं।
इन तस्वीरों की बात करें तो एक फोटो में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की क्रिकेट टीम ‘भोजपुरी दबंग्स’ में निरहुआ के साथ आम्रपाली, विक्रांत व प्रमोद प्रेमी नज़र आ रहे हैं वही दूसरी फोटो में इन्हीं सभी भोजपुरी कलाकारों के साथ सीसीएल की क्रिकेट टीम ‘मुंबई हीरोज’ के सोहैल खान नज़र आ रहे हैं।
बताते चले दिनेश लाल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘काशी अमरनाथ’ का ट्रेलर एक भव्य समारोह में प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ मधु चोपड़ा की मौजूदगी में लांच कर दिया गया है । साढ़े 3 मिनट के इस ट्रेलर में मेगा स्टार रवि किशन व जुबली स्टार निरहुआ की जबरदस्त टक्कर दिखाई गई है।
इस फिल्म के प्रमोशन बड़े जोरो शोरो से चल रहे हैं, निर्देशक संतोष मिश्रा ने बताया कि 18 अक्टूबर को दीवाली के मौक पर रिलीज होगी।